UPSC CSE 2024: बंजारा समाज के सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी हुआ। जानिए उन होनहार बंजारा समाज के उम्मीदवारों के नाम, जिन्होंने अपने परिश्रम से सफलता प्राप्त की

🏆 UPSC CSE 2024 रिजल्ट: बंजारा समाज के गौरवशाली चयनित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई!
भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा, UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम दिनांक 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया। इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।
इन युवाओं ने कठिन परिश्रम, धैर्य और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि पूरे बंजारा समाज के लिए एक प्रेरणा है।
🎓 सफल उम्मीदवारों की सूची
🔸 साई चैतन्य जाधव – रैंक 68
🔸 जयकुमार शंकर अडे – रैंक 300 (महाराष्ट्र)
🔸 यशवंत नायक वद्थ्यावत – रैंक 432
🔸 दयानंद सागर एल – रैंक 615 (कर्नाटक)
🔸 नागराजा नायक बानोतु – रैंक 697
🔸 एस. दीपथि चौहान – रैंक 716
🔸 जीतेन्दर नायक गुगुलोथु – रैंक 855
🔸 देपावत मौनीमा – रैंक 920
🔸 बानोत श्रीनिकेश नायक – रैंक 938
🌟 संदेश और शुभकामनाएँ:
इन सभी अभ्यर्थियों ने न केवल अपने परिवार का, बल्कि अपने बंजारा समाज और राज्य का भी नाम रोशन किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
💐 एक बार फिर से सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और भविष्य के लिए ढेर सारी सफलता की कामनाएँ। 💐